खार्तूम, 08 नवंबर (वार्ता) सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के विद्रोहियों से मुक्त होने के बाद इस साल आठ लाख से अधिक नागरिक राजधानी खार्तूम लौट आए हैं।
सूडान में रूसी राजदूत आंद्रे चेर्नोवोल ने कहा कि इस साल सरकारी सेनाएं देश के मध्य क्षेत्रों मुख्यतः खार्तूम और देश के खाद्य-उत्पादक क्षेत्र एल गेजिरा राज्य को विद्रोहियों से मुक्त कराने में सफल रहीं। अकेले राजधानी में ही उसके आठ लाख से अधिक निवासी लौट चुके हैं और विस्थापित व्यक्तियों और शरणार्थियों की संख्या में 25 लाख की कमी आई है।
राजदूत ने यह भी कहा कि नगरपालिकाएं नेटवर्क बहाल करने को काम कर रही हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियां सड़कों पर व्यवस्था बहाल कर रही हैं और नगर सेवाएं मलबा हटा रही हैं। महानगरीय क्षेत्र की स्थिति अभी भी जटिल बनी हुई है। वहीं हथियारबंद डकैतियों, संक्रामक रोगों के प्रकोप और बिजली व पानी की आपूर्ति से जुड़े अनसुलझे मुद्दे सामने आए हैं।
गौरतलब है कि सूडान में आरएसएफ और नियमित सेना के बीच अप्रैल 2023 से भीषण संघर्ष जारी है। सेना ने मार्च में घोषणा की थी कि उसने राजधानी से विद्रोहियों को भगा दिया है। आरएसएफ ने अप्रैल में पश्चिमी और दक्षिणी सूडान में हमले तेज कर दिए और एक प्रतिद्वंद्वी सरकार के गठन की घोषणा की।
