बेंगलुरू में लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों को ट्रेन आते ही धर दबोचा

गोली लगने से घायल बदमाश को जेएएच में भर्ती कराया
ग्वालियर: बेंगलुरू में लक्ष्मी ज्वैलर्स में लूट की कोशिश करने वाले 3 हथियारबंद बदमाशों को ग्वालियर क्राईम ब्रांच व कर्नाटक पुलिस ने अरेस्ट किया है। गोली लगने से घायल एक अन्य बदमाश को जेएएच में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।बदमाशों के पास से 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय 6 जिंदा राउण्ड एवं दो 315 बोर के देशी कट्टे मय 7 जिंदा राउण्ड बरामद की गई है।ग्वालियर पुलिस को कर्नाटक पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेंगलूरू के थाना कोडिगेहल्ली में आरोपीगण वारदात करके कर्नाटक एक्सप्रेस से ग्वालियर आने वाले है।

क्राइम टीम द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक पुलिस टीम प्रभारी एसीपी मुरू गेंद्रे से मोबाइल फोन से समन्वय स्थापित किया तो ज्ञात हुआ कि कर्नाटक एक्सप्रेस से आ रहे तीनों बदमाशों के पास अवैध हथियार भी है तथा उनके जनरल बोगी में होने की आशंका है जिस पर से प्रभारी क्राईम ब्रांच ने मय टीम के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि उक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आ रही है और जनरल बोगी का एक डिब्बा आगे है, और दो डिब्बे पीछे हैं, जिस पर से पुलिस टीम को दो पार्टियों में विभक्त कर जनरल बोगी के आगे एवं पीछे के डिब्बों की घेराबंदी हेतु लगाया गया।

कर्नाटक एक्सप्रेस के रेल्वे स्टेशन पर आते ही कर्नाटक पुलिस टीम से संपर्क कर एवं साथ में लेकर ट्रेन के पीछे के डिब्बे से दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को रामनगर दीक्षित वाली गली एवं गिदौली थाना पोरसा जिला मुरैना का रहने वाला बताया।पकड़े गये बदमाशों से उनके साथियों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि घटना में बिररूआ थाना अम्बाह जिला मुरैना निवासी साथी का कट्टा गिर जाने पर उसी के कट्टे से दुकान लूटने के प्रयास में कट्टे से किसी ने गोली मार दी जो उसके गले में लगी है। उनका एक अन्य साथी निवासी घुरैया बसई/टिकटोली थाना सुमावली जिला मुरैना का भी साथ था तथा लोकल स्तर पर निवासी जापथाप थाना चिन्नौनी जिला मुरैना से मदद प्राप्त हुई थी।उपरोक्त बदमाशों के बारे में पूछताछ करने पर यह भी बताया कि उक्त बदमाश इसी ट्रेन से स्लीपर क्लास से आये हैं, और ग्वालियर में ही उतरने का तय हुआ था तब उपरोक्त दोनों बद‌माशों को साथ लेकर रेल्वे स्टेशन के बाहर तलाश किया तो पकड़े गये बदमाशों के दो साथी दिखे, जिन्हें कर्नाटक पुलिस टीम एवं क्राईम ब्रांच ग्वालियर फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये बदमाश जिसे गले में घटना स्थल लक्ष्मी ज्वैलर्स पर ही गोली लगी थी, जिसने घटना किया जाना स्वीकार किया, अन्य तीनों बदमाशों ने पूछताछ में उक्त घटना को किया जाना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त तीन बदमाशों को कर्नाटक राज्य के पीएसआई कौशिक ने जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही की और घायल बदमाश को जेएएच अस्पताल ग्वालियर में उपचार हेतु भर्ती कराकर सुरक्षार्थ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। थाना कोडिगेहल्ली के अपराध क्रमांक 107/24 धारा 394,397,398,450,459 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में ट्रांजिट रिमाण्ड में लेने की कार्यवाही कर्नाटक पुलिस द्वारा की जा रही है।बताया जाता है कि कर्नाटक के थाना कोडिगेहल्ली में लक्ष्मी ज्वैलर्स देवीनगरा में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारबंद होकर लूट करने का प्रयास किया था। जिसमें बदमाशों ने गोली चलाकर लक्ष्मी ज्वैलर्स में दो व्यक्तियों को गोली मार दी थी। जहां एक बदमाश का कट्टा गिर जाने से ज्वैलर्स में स्थित व्यक्ति द्वारा बदमाश को उसी के कट्टे से गोली मार दी थी जो बदमाश के गले में लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था और उसके साथी उसे घायल अवस्था में लेकर भाग गये थे।

Next Post

घायलों की जान बचाने मिला छात्रों को प्रशिक्षण

Sun Mar 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने आदित्य कॉलेज सतना को दिया फ स्र्ट एड ट्रेनिंग सिंगरौली :रेडक्रॉस द्वारा संचालित फस्र्ट एड प्रशिक्षण सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के अंतर्गत फ स्र्ट एड ट्रेनिंग ऑफि सर डॉ. डी के मिश्रा के […]

You May Like