हनुमानजी ने मानव समाज को गुरु कृपा एवं गुरु आदेश का पालन करने की प्रेरणा दी: नरेंद्र सिंह

*हनुमान चालीसा पर मेरे निबन्ध पुस्तक का विमोचन*

ग्वालियर। आज ऐतिहासिक धार्मिक स्थल त्यागी मन्दिर आश्रम, त्यागी नगर मुरार पर पादारावेंद महाराज श्री श्री 1008 परम प्रभु ब्रह्मलीन चंद्रमा दास की अनुकंपा से पुस्तक हनुमान चालीसा पर मेरे निबन्ध विन्ध्यवासिनी शरण श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मुख्य अथिति विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया।

प्रबुद्ध ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ विमोचन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि महंत घनश्याम दास महाराज, भागवत आचार्य गण पंडित रामेश्वर दयाल शास्त्री एंव पंडित अंबिका प्रसाद पचौरी थे। विमोचन समारोह में पूर्व भाजपा अध्यक्ष देवेश शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन, क्षेत्रीय पार्षद अरविंद शर्मा, भाजपा नेता सोनू मंगल मौजूद थे ।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने हनुमान चालीसा पर मेरे निबंध पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि भगवान हनुमान जी महाराज ने आदिकाल से हमेशा मानव समाज को नैतिकता, गुरु कृपा प्राप्त करना एवं गुरु के आदेश का अक्षर से पालन करना जैसे अनेक कार्यों को सिद्ध कर हम सबको संदेश दिया है। ब्रह्मांड में रहने वाले मानव समाज को हनुमान जी के आदर्शों पर चलकर अपने धर्म कर्म का पालन करना चाहिए। हनुमान चालीसा एक एक दोहा में सर्वथा स्पष्ट है और हनुमान चालीसा पढ़ने से हम मानव समाज का कल्याण कर सकते हैं और स्वयं को प्रभु कृपा का पत्र बनने का सरल मार्ग प्राप्त कर सकते है। हनुमान चालीसा पर लेखक विंध्यवासिनी शरण श्रीवास्तव द्वारा इस पुस्तक में विस्तार से वर्णन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महंत श्री घनश्याम दास महाराज, भागवत आचार्य पंडित रामेश्वर दयाल शास्त्री, पंडित अंबिका प्रसाद पचौरी के शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की ।

पुस्तक के लेखक विंध्यवासिनी शरण श्रीवास्तव एवं उनके परिजनों ने विधानसभा अध्यक्ष तोमर का शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर समाज सेवी ओम प्रकाश दीक्षित, हरिशंकर दुबे, गोरी शंकर दीक्षित, शिव सिंह गुर्जर, महताब सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला ग्वालियर ग्रामीण पूर्व मीडिया प्रभारी अमरीश शर्मा, भाजपा नेता रोहित शर्मा, दीपक मुदगल, प्रमोद दीक्षित आदि शामिल हुए।

Next Post

आधा सैकड़ा स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने मिला प्रशिक्षण

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की नई राह नवभारत न्यूज बरगवां 2 नवम्बर। हिंडालको महान एल्युमिनियम के कॉर्पोरेट सीएसआर के अंतर्गत संचालित योजनाओं ने सिंगरौली की महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं। हिंडालको महान द्वारा […]

You May Like

मनोरंजन