नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 3 जून. सोमवार की दोपहर 10 नंबर मार्केट में एक बड़ा पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. लोगों ने दोनों को फैक्चर अस्पताल भेजा गया. जहां दौराने इलाज दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वही पेड़ गिरने से 3-4 दोपहिया वाहनों को नुकसान हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार 10 नंबर मार्केट में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. दोपहर करीब 12 बजे अचानाक नीलगिरी पेड़ की डगाल नीचे गिरी, जिससे छांव में आराम करने बैठेे पंचशील नगर निवासी अशोक अहिरवार 50 के सिर पर भारी चोट लगी, वही एक अन्य व्यक्ति सेकेंड स्टॉप निवासी नर्मदा प्रसाद 47 की भी मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही दोनों घायलों को फैक्चर अस्पताल पहुंचाया, जहां अशोक की कुछ देर में मौत हो गई, वहीं नर्मदा प्रसाद की मौत दोपहर करीब 3.30 बजे हुई. इसके अलावा पेड़ के नीचे रखी कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जिसमें ठेकेदार अशोक और नर्मदा की मौत हुई है. अशोक वहां छांव की वजह से आकर बैठे थे, जबकि नर्मदा वहां पर गन्ने की चरखी लगाते थे. सोमवार की दोपहर अचानक पेड़ की बहुत बड़ी डगाल टूटी और सीधी दोनों के ऊपर गिरी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नगर निगम समय रहते हुए पेड़ों की कटाई छटाई कर देती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. जिन लोगों की मृत्यु हुई, उसे तत्काल मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए. हादसा होने के काफी देर तक कोई भी नगर निगम का अधिकारी या जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे. इससे व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है..