शक्कर में मांग, खाद्य तेलों में नरमी, दलहन मजबूत, दाल सस्ती, चावल सामान्य

किराना

इंदौर, 03 जून (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में शक्कर में मांग बताई गई। खाद्य तेलों में नरमी रही। आज सोयाबीन रिफाइंड सस्ता होकर बिका। तिलहन में पूछपरख रही। दलहनों में भाव मजबूती लिए बताए गए। वहीं दालों में मंदा दर्ज किया गया। चावल लिवाली से मजबूत रहा।
किराना बाजार
सियागंज किराना बाजार में शक्कर में‌ पूछपरख बताई गई। शक्कर में 04 गाड़ी की आवक हुई। खोपरा गोला लिवाली से स्थिर रहा। खोपरा बूरा तथा साबूदाना में पूछपरख सुधार से सुर्खी रही। हल्दी में उठाव सामान्य बताया गया।
तेल-तिलहन
खाद्य तेलों में नरमी दर्ज की गई। सोयाबीन रिफाइंड तेल सस्ता बिका। आने वाले दिनों में खाद्य तेलों में लिवाली सुधार के आसार है। तिलहनों में लिवाली रही।
दाल-दलहन
संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहन जिन्स मांग से मजबूत बताएं गए। चना तथा मूंग मजबूत रही। दालों में मांग सुस्ती के चलते भाव नरमी लिए रहे। चावल में कामकाज सुधार लिए रहा।

Next Post

राजेश चंदिरमानि ने कॉमवीवा के सीईओ का पदभार संभाला

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 जून (वार्ता) ग्राहक अनुभव एवं डेटा मोनेटाइजेशन सॉल्यूशंस कंपनी कॉमवीवा ने आज घोषणा की कि श्री राजेश चंदिरमानि ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक का पदभार ग्रहण किया है। कंपनी ने आज […]

You May Like