रातापानी में बढ़ी टाइगर मूवमेंट: लगातार दिख रहे बाघ से पर्यटकों में उत्साह, पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार

रायसेन। रातापानी टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। कल जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को खुले में टहलते बाघ का दीदार हुआ, जिसे देख वे रोमांचित हो उठे और कैमरों में उसकी कई तस्वीरें कैद कर लीं। वन विभाग के अनुसार, पिछले पंद्रह दिनों से लगातार विभिन्न मार्गों पर बाघ दिखाई दे रहे हैं, जिससे रिजर्व में टाइगर मूवमेंट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

डीएफओ हेमंत रैकवार ने बताया कि झिरी सफारी मार्ग समेत कई क्षेत्रों में बाघ की नियमित उपस्थिति देखी गई है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं स्थानीय गाइडों का कहना है कि हाल के महीनों में बाघों और अन्य वन्यजीवों की संख्या में वृद्धि के कारण पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है। राजधानी भोपाल से सटा यह रिजर्व अब मध्यप्रदेश के प्रमुख टाइगर देखने वाले स्थलों में शुमार होता जा रहा है।

Next Post

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर: कार्यकर्ताओं को सिखाई जा रही चुनावी रणनीति और अनुशासन की सीख

Mon Nov 3 , 2025
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी डॉ. मुकेश नायक ने बताया कि पचमढ़ी में चल रहा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख एवं कार्यसमिति सदस्य सचिन राव के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। डॉ. नायक ने कहा कि इस शिविर में विशेषज्ञ […]

You May Like