गाजा पर इजरायली हवाई हमले में 36 लोगों की मौत

गाजा (वार्ता) गाजा के मध्य में स्थित नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक इमारत पर इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम 36 फिलिस्तीनी मारे गए और अन्य कई घायल हो गए।

चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यशदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमान ने नुसीरात शिविर के पश्चिम में तबतिबी परिवार के एक इमारत को निशाना बनाकर कई मिसाइलों दागी। जिससे इमारत पूरी तरह नष्ट हो गयी और उससे सटे घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इजरायली हमले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित 36 लोग मारे गए।

इस बीच, हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने अमेरिकी प्रशासन, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और इज़रायल को ‘रक्षाविहीन नागरिकों के खिलाफ इन अपराधों और नरसंहारों की वृद्धि के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया।’

कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आज़ाद दुनिया के सभी देश इजरायल पर ‘नरसंहार’ रोकने के लिए दबाव डालें।

Next Post

अमेरिका-ब्रिटेन के नौसैनिकों ने यमन के बंदरगाह शहर पर हवाई हमले किए

Sun Mar 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सना, 17 मार्च (वार्ता) यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह पर अमेरिका और ब्रिटेन के नौसैनिक बलों ने शनिवार देर रात चार हवाई हमले किए। हौथी-नियंत्रित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी है। टीवी चैनल के अनुसार, हमलों […]

You May Like