रक्षा सचिव मनीला में भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक में शामिल होंगे

नयी दिल्ली 10 सितम्बर (वार्ता) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने कल मनीला में भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस बैठक की सह-अध्यक्षता फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज़ एस्पिनो करेंगे।

रक्षा सचिव दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह फिलीपींस सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के 10 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत एवं बहुआयामी संबंध हैं, जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तारित हुए हैं। दोनों देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस समिति की स्थापना 2006 में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन के दायरे में की गई है। समिति की चौथी बैठक गत मार्च में संयुक्त सचिव स्तर पर नई दिल्ली में हुई थी।

 

Next Post

मोदी को 'बिच्छू' कहने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाई

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना कथित तौर पर बिच्छू से करने के एक पुराने मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ चल रही मानहानि की कार्यवाही पर मंगलवार […]

You May Like