थाइलैंड में पकड़े गये भारतीय नागरिकों को कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद वापस लाया जायेगा: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) विदेश मंत्रालय ने कहा है कि थाईलैंड में हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीयता का सत्यापन किया जा रहा है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें वापस लाया जायेगा। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बुधवार को इस संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि सरकार को थाइलैंड में हिरासत में लिए गये भारतीय नागरिकों के मामले की जानकारी है और आवश्यक कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद उन्हें वापस लाया जायेगा।

प्रवक्ता ने कहा ,” हम उन भारतीय नागरिकों से अवगत हैं जिन्हें थाई अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। वे पिछले कुछ दिनों में म्यांमार से थाईलैंड पहुंचे थे। थाईलैंड में हमारा मिशन उनकी राष्ट्रीयता को सत्यापित करने और थाईलैंड में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें वापस भेजने के लिए थाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।”

उल्लेखनीय है कि इन लोगों को कुछ दिन पहले म्यांमार से थाइलैंड पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया था।

 

 

Next Post

बिस्वास, युवान, साक्ष्य, आध्या सेमीफाइनल में

Wed Oct 29 , 2025
इंदौर, 29 अक्टूबर (वार्ता) अभय प्रशाल में आयोजित तीसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में भारतीय टेबल टेनिस के उभरते सितारों का प्रदर्शन जारी रहा, जहाँ अंडर-11 वर्ग में आज रोमांचक मुकाबले और आत्मविश्वास से भरपूर प्रदर्शन देखने को मिला। दिन के रोमांचक मुकाबलों में लड़कों के वर्ग में दो बेहद […]

You May Like