
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2025: उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया कि उसने समुद्र से सतह पर मार करने वाली नई क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण उस समय किया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA)’ ने बताया कि मंगलवार को दागी गई मिसाइलों ने देश के पश्चिमी जलक्षेत्र में अपने लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। एजेंसी के अनुसार, इन मिसाइलों ने 2 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी।
KCNA की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हथियारों के सफल परीक्षण से देश की परमाणु-सशस्त्र सेना की परिचालन क्षमता और अधिक बढ़ेगी। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि की और कहा कि वे इन गतिविधियों का पता लगा चुके थे। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों देश उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे का प्रभावी जवाब देने के लिए तैयार हैं। हालाँकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस परीक्षण को लेकर कोई गंभीर चिंता व्यक्त नहीं की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं, जहाँ उनकी मुलाकात दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होनी है। क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे ये मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा हैं। उत्तर कोरिया ने हाल ही में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का भी परीक्षण किया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी सैन्य शक्ति और तकनीकी क्षमता को लगातार आगे बढ़ा रहा है।
