
सीधी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद डिहुली तालाब परिसर में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज दोपहर से शुरू हुई। सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक, चुरहट एसडीओपी, बहरी तहसीलदार और आसपास के 5 थानों के पुलिस व राजस्व अमले की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। पहले अतिक्रमणकारियों से चर्चा कर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन साकेत समाज के कुछ लोग महिलाओं को आगे करके विरोध करने लगे। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि का सीमांकन निजी मांग पर नहीं होता। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर दो जेसीबी मशीनों से तालाब परिसर के अतिक्रमण हटाने शुरू किए गए। राजस्व विभाग ने पहले 46 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी की थी। भारी पुलिस व प्रशासनिक बल के बीच देर शाम तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहा। एसडीएम प्रिया पाठक ने बताया कि कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के तहत पूरी सतर्कता से की जा रही है।
