नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर बांध परियोजना में डूब में आए गांव एखंड के डूब प्रभावितों को आवंटित प्लाटों पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। आवंटित प्लॉट पर कब्जा दिलाने के लिए जनसुनवाई में खंडवा कलेक्टर को आवेदन देकर कब्जा देने की गुहार लगाई थी।
ग्राम अखंड निवासी डूब प्रभावित आवेदक कलाबाई, भगवान दास, दिनेश और जगदीश ने बताया कि एनएचडीसी द्वारा हमें भोगावा पुनर्वास में आवंटित प्लाटों पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए हैं। जब हम वहां पर जाते हैं तो वह हमें डरा धमका कर भगा देते हैं, कहते हैं कि यह तो हमारी जगह है। इसलिए कलेक्टर को जनसुनवाई में कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी कब्जा दिलाने की शिकायत की गई है।
तहसील पुनासा ओंकारेश्वर वृत तहसीलदार गजानंद चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम को मौके पर जाकर पंचनामा बनाया गया। प्लाट नंबर 14, 15, 16,17 की नपती कर उनके मालिकों को कब्जा दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। खाली पड़े प्लाटों पर कच्चा टापरा, टीन शेड आदि बनाकर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्हें हटाया जाएगा।
उनसे जमीन से संबंधित पट्टे या जमीनी दस्तावेज मांगे गए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया जाएगा और प्लाट मालिकों को पूरा कब्जा दिलाया जाएगा।