सीहोर।नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शुक्रवार को कोतवाली चौराहे से मेन रोड, गांधी रोड, चरखा लाइन और बड़ा बाजार आदि में घर-घर पहुंचकर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने आशीर्वाद लिया और दीप पर्व की बधाई दी.
इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने दीपावली के अवसर पर स्वच्छता मित्रतों के मध्य भी पहुंचकर आतिशबाजी के साथ इनका सम्मान किया था. इस मौके पर उन्होंने कहाकि शहर को स्वच्छ रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है. शहर में दीप पर्व के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई थी. स्वच्छता मित्रों ने रात्रि में बाजार में सफाई कार्य भी किया. देव उठनी ग्यारस पर भी स्वच्छता का सिलसिला चलता रहेगा.
परम्परानुसार इस वर्ष भी सुबह बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ नपाध्यक्ष श्री राठौर छावनी में पहुंचे और नगर के विकास के लिए सभी से सहयोग की कामना करते हुए दीपावली पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार सभी के लिए कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. क्षेत्रवासियों ने भी नपा अध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत किया. इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, मुकेश मेवाड़ा, विजेन्द्र परमार, राजेश मांझी, संतोष शाक्य, कमलेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत, आशीष गहलोत, सत्यनारायण वारिया, कमलेश कुशवाहा, अर्जुन राठौर, मांगीलाल मालवीय, दीलिप राठौर, राहुल राय, लोकेन्द्र वर्मा आदि पार्षदगण मौजूद थे.
