छिंदवाड़ा भी ऐतिहासिक बहुमत से जीत रहे : वीडी शर्मा 

पत्रकार वार्ता में मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश में और प्रदेश से बाहर चुनाव कैंपेन का पूरा ब्यौरा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा सभी 29 सीटें जीत रही है. छिंदवाड़ा भी ऐतिहासिक बहुमत से जीत रहे हैं. पिछले चुनाव में 29 में से एक फूल बाकी रह गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. शर्मा ने कहा कि मप्र में विधानसभा चुनाव में मप्र के मन में मोदी और मोदी के मन में मप्र अभियान चला था, जिसके तहत प्रदेश को जनता का पूरा आशीर्वाद मिला, लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी. भाजपा ने मप्र में टीम स्पिरट से काम किया. ये मप्र के अंदर राजनीतिक शोध का विषय बनेगा.

80 फीसदी बूथ जीतेगी भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मप्र में भाजपा 80 फीसदी बूथ जीतेगी. पिछले लोकसभा चुनााव में 58 फीसदी वोट मिले थे, इस बार 10 फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य था, इसमें हम सफल होंगे और 68 फीसदी वोट शेयर के नजदीक पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने मप्र में 8 जनसभा और दो रोड शो भी किए, वहीं सीएम डॉ. यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान 180 से अधिक आमसभा की और 58 रोड-शो किए, 12 राज्यों के दौरे किए और 72 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया. महिला नियंत्रण कक्ष ने न सिर्फ मप्र के लिए काम किया बल्कि दिल्ली को भी सहयोग दिया.

Next Post

एक्टिंग के क्षेत्र में दमोह जिले के लिए मिली एक विशेष उपलब्धि, चाहत मणि पांडे सम्मानित

Fri May 31 , 2024
नवभारत, न्यूज   दमोह. दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन 30 मई की रात मुकेश पटेल ऑडिटोरियम विलेपारले मुंबई में संपन्न हुआ. जिसमें फिल्मी जगत, टेलीविजन कला जगत के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देने वाले अभिनेता-अभिनेत्री को अवार्ड प्रदान किया गया. दंगल चैनल पर प्रसारित, लोकप्रिय धारावाहिक, नथ कृष्णा […]

You May Like