बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। नाबालिग बालिका से चार माह पहले दुष्कर्म करने और धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार के लिया है। बालिका की तबीयत बिगडऩे पर मामले का खुलासा हुआ। 13 अक्टूबर को तराना की रहने वाली बालिका को तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों की परीक्षण के बाद नाबालिग के गर्भवती होने का पता चलते ही अस्पताल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जीवाजीगंज से एसआई जुबेदा शेख निजी अस्पताल पहुचीं जहा एक नाबालिग उपचाररत अवस्था में मिली। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ ग्राम बरखेड़ा के जंगल में बकरिया चराने जाती थी, जहां गांव का ही पंकज पिता गोकुल अपनी भैंस चराने आता था। पिछले चार-पांच महीनों से उक्त आरोपी द्वारा जंगल में पीडि़ता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ कई बार अनैतिक कृत्य किए गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाता रहा। एसआई शेख ने मामले में जीरो पर प्रकरण दर्ज किया और जांच के लिए तराना था पुलिस को भेजा। जहां पुलिस ने अपराध क्रमांक 546/25, धारा 64(1), 64 (2) (एम), 65(1), 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता के साथ पास्को एक्ट की धारा 3, 4 (2), 5 (जे) (द्बद्ब), 5 (द्य), 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी तराना रामनारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी से पूछताछ की गई है तथा पीडि़ता के कथन एवं चिकित्सीय परीक्षण कराए गए हैं। आरोपी से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य प्राप्त कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Next Post

रीवा के विकास के साथ ही रीवा वासियों को भी आगे बढऩा होगा

Fri Oct 17 , 2025
रीवा।उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के विकास के साथ ही रीवा वासियों को भी आगे बढऩा होगा. यहां की प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने के लिए जो विविध आयोजन हो रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में उनके विकास के साथ ही समाज का भी […]

You May Like