जबलपुर: करमचंद चौक, तुला राम चौक, ओमती चौक के व्यापारियों, दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान के सामने अनाधिकृत नो पार्किंग, आम रोड पर पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने हिदायत दी देते हुए रोड से हटवाया गया। करमचंद चौक से तुलाराम चौक ओमती तथा बाजार क्षेत्र गंजीपुरा, फुहारा, कमानिया, निवाडगंज, सराफा कोतवाली तक के अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा 226 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए 90,900 रूपए का समन शुल्क वसूला गया इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कार्यवाही की गई। यातायात में बाधित ठेले टपरे हटाए
छोटी लाइन फाटक से मदन महल चौक एवं अनगढ़ महावीर मंदिर तक यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले सब्ज़ी फल के ठेले- टपरो को हटाया गया एवं सडक़ को यातायात के लिए क्लियर किया गया। इस मौके पर सूबेदार मनीष पयासी एवं यातायात का बल मौजूद था।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस वर्ष सरकारी रेट पर कम हुई खरीदी जबलपुर:पिछले 2 महीने पहले शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का आज अंतिम दिन है। जिसमें जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए हैं, उनकी फसलों को […]