
नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव सिविल अस्पताल के पीएम हाउस में मंगलवार सुबह उस वक्त गहमा-गहमी का माहौल बन गया जब एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। मामला गोटेगांव के कंजई गांव का है।
मृतका के चाचा तरुवर पटेल ने बताया कि उनकी भतीजी यशवती पटेल उर्फ गौरी (24 वर्ष) पत्नी प्रियांश करसरिया की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने कहा, हमें ससुराल वालों का फोन आया कि बच्ची की तबीयत खराब है, जब हम अस्पताल पहुंचे तो वह मृत पड़ी थी। अचानक तबीयत बिगड़ना और इतनी जल्दी मौत होना शक पैदा करता है। हमें न्याय चाहिए।
गोटेगांव सिविल अस्पताल के डॉक्टर इंदल सिंह दंडोतिया ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे गर्भवती महिला यशवती को परिजन किसी निजी अस्पताल से लेकर आए, तब तक वह मृत थी। शव को मर्चुरी में रखवाया गया और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पीएम रिपोर्ट पुलिस विभाग को सौंपी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मृतका की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कंजई निवासी प्रियांश करसरिया से हुई थी।
