युवा मोर्चा महामंत्री के साथ पुलिस ने की मारपीट, मचा बवाल

रांझी थाने को भाजपाइयों ने
घेरा, धरने पर बैठे, सस्पेंड करने, एफआईआर की मांग

जबलपुर: रांझी थाने में पीवीआर बनवाने गए भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री की एएसआई और तीन पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी जिससे भाजपा नेता घायल हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी भाजपाइयों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है की दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। जब तक कार्रवाई नहीं होगी वह धरने पर बैठे रहेंगे।

सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपायों को समझाइश दे रहे हैंपार्षद अतुल दाहिया ने बताया कि रांझी निवासी भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री चैतन्य लाहोरिया पीवीआर बनवाने बीते चार दिनों से चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पीवीआर बनाकर नहीं दिया जा रहा है ।आज सुबह जब वह पीवीआर बनवाने के लिए पहुंचे तो वहां उपस्थित एएसआई और तीन-चार पुलिस कर्मियों मारपीट की जिससे भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री को चोटें आई। हम सभी यहां धरने पर बैठ गए हैं और दोषी ुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं।

Next Post

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले न्यूयॉर्क में स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email न्यूयॉर्क 30 मई (वार्ता) टी-20 विश्वकप में हमले के खतरे को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को होने वाले मुकाबले के लिए आइजनहावर पार्क स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। न्यूयार्क प्रांत के […]

You May Like