भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी
भीषण गर्मी में भी कार्य कर रहे कर्मचारी
इंदौर: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 69वां दिन था, पिछले पांच दिनों से हैदराबाद से आई टीम मशीन का उपयोग करते हुए सर्वे कर रही थी, जो अब धार से लौट चुकी है. मशीन के माध्यम से डाटा तैयार करते हुए स्थानों को चिन्हित किया गया है.बुधवार को एएसआई के 9 अधिकारी, कर्मचारी, 38 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे किया जा रहा हैं, अधिकारियों की संख्या कम होने से आज सर्वे की गति धीमी ही रहने की उम्मीद है। हालांकि मजदूरों द्वारा मिट्टी हटाने का काम जारी रहेगा.
हाईकोर्ट के निर्देश पर एएसआई की टीम 22 मई से सर्वे का काम जारी है. भोजशाला सहित 50 मीटर परिधि का पूरा क्षेत्र बडा होने के कारण एएसआई द्वारा आवेदन देकर समय बढ़ाने की मांग की गई थी, जिस पर कोर्ट ने 4 जुलाई तक रिपोर्ट बनाकर पेश करने का समय दिया था. टीम को सर्वे के तहत काम करते हुए दो माह से ज्यादा का समय बीत गया हैं. भीषण गर्मी के दौर में भी अधिकारी व कर्मचारी भोजशाला में प्रतिदिन काम कर रहे हैं, मशीनों का उपयोग काम कर रहे हैं, मशीनों का उपयोग होने के बाद एक डाटा तैयार किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी इस डाटा का अवलोकन करेंगे, जिसके बाद आगे सर्वे किस दिशा में आगे बढ़ेगा, उसको लेकर निर्णय लेंगे.