रीवा में धूमधाम से मना विजयादशमी पर्व, आतिशबाजी से गूंजा एनसीसी मैदान

रीवा। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. परंपरा अनुसार रीवा किला में महाराजा पुष्पराज सिंह ने गद्दी पूजन किया, जहां विधायक दिव्यराज सिंह भी मौजूद रहे. इसके बाद झांकी निकली और एनसीसी मैदान में रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ. आतिशबाजी से पूरा मैदान गूंज उठा.

शाम को सबरीमाला नाट्य मंचन एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सीधी से आए आर्या म्यूजिक ग्रुप के अरविंद द्विवेदी और स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए। सुरक्षा को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही.

नगर विजयादशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रकाश तरानी ने बताया कि इस वर्ष पुतलों का निर्माण स्थानीय कारीगर रामकिशोर सोंधिया ने किया. उन्होंने सभी का आभार जताते हुए उत्सव को और भव्य बनाने की बात कही. कार्यक्रम में अतिथियों व सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत किया गया और कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री सोवाना नारायण सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया.

Next Post

प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिंघल एवं अहिरवार निलंबित

Fri Oct 3 , 2025
ग्वालियर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के अलग अलग आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त संघप्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को लिखे गए पत्र के आधार पर क़ी गई है। […]

You May Like