इंदौर:पालदा नाका से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर अंदर हिम्मतनगर जो कि वार्ड क्रमांक 75 में आता है. वहां जन सुविधाओं पर अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कम काम हुआ है, क्योंकि इस वार्ड की पार्षद सीट विपक्ष की हैं. ऐसे में नगर निगम से कार्य करवाना आसान नहीं है. क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, सीवरेज की कई समस्या देखने को मिली है. हिम्मतनगर में आज भी कई ऐसी गालियां है जहां सीवरेज लाइन का कार्य आज तक नहीं हुआ.
क्षेत्र में जगह-जगह सड़क पर बहती गंदगी और उसे गंदगी और उससे उठने वाली बीमारियों से लोग परेशान है. क्षेत्रवासियों की मुसीबतें तो तब बढ़ जाती है जब बरसात होती है और पानी की निकासी नहीं होती. इसके चलते क्षेत्र में गंदगी चारों तरफ फैल जाती है. अपने क्षेत्र में सीवरेज लाइन और चैंबर लाइन के कार्य के लिए रवासियों में खुलकर बात की.
इनका कहना है
सबसे बड़ी समस्या यहां पर गंदगी बहुत है. सफाई करने वाली बाई आती है लेकिन बाहर की तरह ही सफाई करके निकल जाती है. अंदर की तरफ गलियों पर ध्यान नहीं देती.
सोनू सैनी
सब दूर से पानी और गंदगी बहकर जगह-जगह इकट्ठी हो जाती है. सड़क गंदगी से भरी पड़ी रहती है. आने-जाने में दिक्कत है. कई बार बच्चे उसमें गिर जाते हैं.
– रीना राजपूत
गंदगी से होने वाली कई तरह की बीमारियों की चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं. स्वच्छता के तहत निगम को हमारे क्षेत्र में भी सीवरेज लाइन का कार्य होना चाहिए.
– टीना राठौड़
दिसंबर महीने तक कई कार्य होंगे
विकास कार्य के लिए मेरे पूरे प्रयास रहते हैं. सीवरेज लाइन के लिए तीन बार टेंडर डाले गए लेकिन किसी भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं उठा जाएं. दिसंबर महीने तक कई विकास कार्य किए जाएंगे.
– कुणाल सोलंकी, पार्षद
