दिल्ली हवाई अड्डा पर विमान में बम की सूचना से मची अफरातफरी

दिल्ली हवाई अड्डा पर विमान में बम की सूचना से मची अफरातफरी

नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की आज सुबह एक उड़ान के पहले विमान में बम होने की अफवाह के कारण आनन फानन में यात्रियों को आपातकालीन निकास से उतार कर विमान की जांच की गई।

एयरलाइन के प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह पांच बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से वाराणसी जाने वाली उड़ान संख्या 6ई2211 को हवाई अड्डे पर एक विशिष्ट बम की धमकी मिली थी।

प्रतिनिधि के अनुसार धमकी मिलने पर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाई अड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर स्थान पर ले जाया गया। सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्रतिनिधि ने कहा कि फिलहाल फ्लाइट का गहन निरीक्षण चल रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उड़ान के लिए तैनात किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखा पाया गया था। इसके बाद विमान को पार्किंग बे से दूर ले जाया गया। आपातकालीन द्वार खोल कर यात्रियों को निकाला गया। बम निरोधक दस्ते और विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की गहनता से जांच की और अब तक की सूचना के अनुसार यह अफवाह लग रही है।

Next Post

सफारी वाहन ने बाईक सवार युवकों को मारी टक्कर

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोतवाली मार्ग में सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल सिंगरौली: बैढऩ कोतवाली रोड इंडियन कॉफी हाउस के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार सफारी ड्राइवर ने बाईक सवार दो लोगों को टक्कर मार का […]

You May Like