कोतवाली मार्ग में सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल
सिंगरौली: बैढऩ कोतवाली रोड इंडियन कॉफी हाउस के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार सफारी ड्राइवर ने बाईक सवार दो लोगों को टक्कर मार का घायल करते हुये पल्सर मोटरसाइकिल को लगभग 200 मीटर ले गया घसीटते ले गया।जहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना बीती रात करीब 11:30 बजे की है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी अनुराग पाल पिता भैयालाल पाल उम्र 19 वर्ष ने बताया है कि बीती रात करीब 11:30 बजे अपने मित्र आशीष ताम्रकार निवासी शांति मोहल्ला गनियारी एवं शिवम सोनी निवासी थाना रोड बैढऩ के साथ बलियरी मार्ग से आशीष को घर छोडऩे पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 जेड ए 2204 में सवार होकर जा रहे थे.
कि एक सफारी वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 3129 के चालक बेकाबू गति से चलाते हुये इंडियन कॉफी हाउस के सामने टक्कर मार दिया। जिसमें आशीष ताम्रकार एवं शिवम सोनी को गहरी चोट लगी है और इस घटना में जहां मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई। वही सफारी वाहन 200 मीटर दूरी तक घसीटते हुये ले गया और वहां से वाहन के साथ चालक भाग खड़ा हुआ। कोतवाली पुलिस ने उक्त वाहन नम्बर रजिस्ट्रेशन के आधार पर अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।