
भोपाल। नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म चलो जीते हैं के प्रसारण के दौरान हॉल में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता में फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह है। लगभग 1500 दर्शकों की क्षमता वाले हॉल में हाउसफुल होने के कारण विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंच पर नहीं बल्कि नीचे सीढ़ी पर बैठकर फ़िल्म देखी।
रामेश्वर शर्मा का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी इसी आदत और जनता के बीच सीधे जुड़ने वाले व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं।
फिल्म देखने के दौरान हॉल में मौजूद लोगों ने बताया कि विधायक की सहज मौजूदगी ने फ़िल्म देखने के अनुभव को और भी जीवंत बना दिया।
