गोविन्दगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्या के तीन आरोपियों को

नवभारत न्यूज
रीवा, 27 मई, गोविन्दगढ़ पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूंछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी जो फरार चल रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

थाना प्रभारी गोविन्द$गढ़ शिवा अग्रवाल ने बताया कि 21 फरवरी 24 को फरियादी विजय द्विवेदी पिता अनिल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी कनौजा द्वारा मारपीट की रिपोर्ट थाना गोविंदगढ में की गई. जिसमे अपराध क्रमांक 30/24 धारा-294, 323, 506, 34 भा द वि कायम किया गया. घटना के 17 वे दिन 08/03/24 को फरियादी विजय द्विवेदी पिता अनिल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी खौर थाना बिछिया की मृत्यु 21/2/24 को हुई मारपीट की चोटों के कारण हो गई. पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मृतक के पीएम रिपोर्ट की क्योरी कराई गई मृतक की मृत्यु पूर्व में हुई मारपीट की चोटों के कारण होना पाया गया.

जिससे अपराध में धारा 302 बढ़ाकर आज 27/05/24 को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक सुशील सिंह, स उ नि लालमणि बागरी, प्रआर. केमला प्रजापति, आर. अमित पाण्डे, नीरज पाण्डे शामिल रहे.

फरार आरोपी गिरफ्तार
उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ की मदद से दहेज हत्या में फरार आरोपिया को समस्तीपुर बिहार से गिरफ्तार किया. थाना गोविंदगढ़ के अपराध क्रमांक 78/24 धारा 498ए, 304 बी, 34 आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम में फरार आरोपियों को न्यायालय पेश में किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सरिता साहनी पति राजेश कुमार साहनी उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 धरमपुर जिला समस्तीपुर बिहार है.

Next Post

250 पुलिसकर्मी देर रात उतरे मैदान में

Mon May 27 , 2024
पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारियों के साथ सम्भाला मोर्चा, असामाजिक तत्वों को किया चैक बड़वानी, (नवभारत)। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप एवं डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार एसपी पुनित गेहलोद के नेतृत्व में पुलिस द्वारा देर रात्रि आदतन अपराधियों की सघन चैकिंग की गई। पुलिस कप्तान सहित सभी आला अधिकारियों ने […]

You May Like