सैमसंग ने भारत में लाँच किया गैलेक्सी एफ 55 5जी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्सी एफ-सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ55 5जी को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 24999 रुपये है।

कंपनी ने यहां कहा कि प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ गैलेक्सी एफ55 5जी का स्लीक और स्टाइलिश लुक इसे आकर्षक डिवाइस बनाता है।

गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ ही सैमसंग पहली बार एफ-सीरीज पोर्टफोलियो में उत्कृष्ट वीगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है।

यह सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर, 45वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉएड अपग्रेड के चार जेनरेशंस और पांच साल की सुरक्षा अपडेट जैसी सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स के साथ मौजूद है, ताकि आने वाले वर्षों के दौारन यूजर लेटेस्‍ट फीचर्स और बेहतर सुरक्षा का आनंद ले सकें।

सैमसंग इंडिया में एमएक्स डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजु पुलन ने कहा कि गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ, सैमसंग एफ-सीरीज में पहली बार सैडल स्टिच पैटर्न के साथ बेहतरीन वीगन लेदर का डिजाइन पेश करेगा।

सैडल स्टिच पैटर्न के साथ बेहतरीन गुणवत्ता वाला वीगन लेदर का बैक पैनल और सुनहरे रंग में कैमरा डेको प्रीमियम खूबसूरती का आनंद देता है।

इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है।
इसमें 4एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो यूजर्स को मल्टी-टास्क की सुविधा देता है।

उच्च-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री वीडियो और फोटो शूट करने के लिए 50 एमपी (ओआईएम) नो शेक कैमरा है, जो हाथ कांपने या आकस्मिक झटकों के कारण होने वाली धुंधली छवियों को हटा देता है।
कैमरा सेटअप में 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है।
इसमें 50 एमपी का उच्च रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा होगा।

सुपर फास्ट चार्जिंग वाले इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।

आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 24999 रुपये, आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 27999 रुपये और 12जीबी रैम तथा 256 जीबी राॅम मॉडल की कीमत 30999 रुपये है।

इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गयी है।

Next Post

पाम ऑयल और वनस्पति तेल महंगा

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकालने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में पाम ऑयल और वनस्पति तेल महंगा हो गया वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा। […]

You May Like