ग्वालियर किले पर हो रही कई फिल्मों की शूटिंग, भूल-भुलैया-3 के लिए रैकी हुई

ग्वालियर: बालीवुड फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल में ग्वालियर की लोकेशन को पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि फिल्म लुका-छिपी, रिवाल्वर रानी, कटहल, पुन्नियिन सिलेवन सहित कई वेब सिरीज का शूट यहां हो चुकी है। आने वाले दिनों में कई फिल्म, वेब सिरीज की शूटिंग होगी। इसके लिए रैकी हो चुकी है। भूल-भुलैया-3 के शूट का भी प्लान ग्वालियर में चल रहा है। इसकी रैकी टीम कर गई है।

इसके साथ ही मप्र पर्यटन बोर्ड एक ऐड फिल्म तैयार करा रहा है, जो मप्र के वैभव पर आधारित है। इसके लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी ग्वालियर पहुंचे। यह शूट आज ग्वालियर फोर्ट पर सुबह साढ़े पांच बजे से हुआ।ग्वालियर में एक दिन और ओरछा में होगा 20 दिन का शूट: जून माह के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में वेब सिरीज च्दो पहियाज् का शूट होगा। इसका पूरा शूट ओरछा होना तय है, लेकिन कुछ सीन के लिए ग्वालियर की लोकेशन भी ली गई है। इसकी फाइनल रैकी भी हो चुकी है। ओरछा में इसके कई एपिसोड तैयार होना है। यह लगभग 20 दिन का शेड्यूल है।
दतिया आए साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा
फिल्म साहिबा का शूट दतिया में हुआ, जिसमें साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा व एक्ट्रेस राधिका ग्वालियर आए, इस फिल्म का गाना शूट किया गया। यह शूट दो दिन हुआ, जिसमें तकरीबन 20 क्रू मेंबर्स आए। इसमें ग्वालियर से भी कुछ सह कलाकारों को अभिनय का मौका दिया गया।
तो शहर को मिल जाता सलमान खान को देखने का मौका
साजिद नाडियाडवाला इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म सिकंदर बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए महल की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने जयविलास पैलेस को पसंद किया। सूत्रों के अनुसार शूट के लिए महल प्रबंधन ने अनुमति नहीं दी, जिस कारण यह शूट गुजरात में हुआ। यदि पैेलेस मिल जाता, तो 10 से 12 दिन का शूट ग्वालियर में होता। इसमें सलमान खान के भी ग्वालियर आने की संभावना थी।

Next Post

जीतू पटवारी की याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा नोटिस जारी

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बिग ब्रेकिंग पूर्व मंत्री इमरती देवी ने डबरा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी ग्वालियर: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दायर याचिका में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, मुख्यपीठ जबलपुर द्वारा नोटिस जारी किए […]

You May Like

मनोरंजन