केरवा नाला से अवैध रेत के साथ ट्रैक्टर धराया

नौडिहवा चौकी पुलिस ने नाइट गस्त के दौरान की कार्रवाई

सिंगरौली :नौडिहवा चौकी पुलिस ने गढ़वा के केरवा नाला के समीप से रेत की अवैध चोरी कर रहे एक ट्रैक्टर को मुख्य मार्ग से दबोचते हुये अपने कब्जे में लेकर चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध पंजीबध किया। यह कार्रवाई निवेदिता गुप्ता एसपी के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा एएसपी, आशीष जैन एसडीओपी चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडिहवा उदय चन्द्र करिहार एवं उनकी टीम ने की है।

नौडिहवा चौकी पुलिस सूूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 मई के दौरान कॉम्बिंग गस्त के ग्राम गढ़वा केरवा नाला के पास मेन रोड पर एक ट्रेक्टर मय ट्राली रेत लोड तमई तरफ जाने के लिए खड़ा था ट्रेक्टर के पास पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये चालक के बारे में पूछतांछ की गई। जहां उसने नाम विनोद कुमार बैस पिता कालिका प्रसाद बैस निवासी तमई बताया। पुलिस ने मौके पर चालक से रेत के टीपी मांगा। किन्तु चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया।

जिसके चलते ट्रैक्टर को जप्त कर । ट्रेक्टर व चालाक के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त 1 टै्रक्टर ट्राली मय रेत लोड कीमती 7 लाख रूपए आकी गई है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश प्रसाद, सउनि मदन प्रसाद तिवारी, प्रआर प्रमोद बैस, प्रआर धीरेन्द्र पटेल आर पुष्पराज सिंह, आर राजेश मिश्रा, आर सहजानंद सिंह, आर राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

सूने मकान, दुकान में चोरी करने वाले पकड़ाए

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चोरी गया तीन लाख का माल हुआ जब्त जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्र में सूने मकान और दुकान में धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है […]

You May Like