इंदौर: एरोड्रम क्षेत्र में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे के घायलों का हाल जानने देर रात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, लक्ष्मणदास महाराज, पार्षद गोलू शुक्ला, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि गीतांजलि अस्पताल पहुँचे. उन्होंने घायलों के उपचार को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
अस्पताल पहुँचने पर घायलों के परिजनों ने मंत्री विजयवर्गीय और महापौर से शिकायत की कि डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले पैसे जमा करवाए. इस पर विजयवर्गीय ने सख्ती दिखाई और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि पैसे की चिंता किए बिना इलाज करें, बाकी व्यवस्था सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर करेंगे.
इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने पीड़ितों से मुलाकात कर ट्रक चालक को “नरपिशाच” करार देते हुए कहा कि ऐसी जघन्य लापरवाही से मौत देने वाले दोषी को मौत की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की.
