नवतपा के दूसरे दिन दमोह में 45 डिग्री पार किया तापमान, दिन भर चली गर्म हवाएं, भदभदा वाटर फाल में दिखी भीड़

नवभारत न्यूज

विनय असाटी

दमोह. नवतपा के दूसरे दिन रविवार को अधिकतम तापमान 45.02 और न्यूनतम तापमान 30.06 डिग्री दर्ज किया गया और पूरे दिन गर्म हवाएं चलती रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. रविवार सुबह सूरज निकलने के साथ ही तेज गर्मी का एहसास होने लगा था और जैसे-जैसे दिन दिन निकलता गया आसमान से आफत भी बरसने लगी. ऐसा लग रहा था सूरज मानो आग बरसा रहा हो और लोग गर्मी से निजात पाने तरह-तरह के जतन कर रहे थे. रविवार को हटा तहसील के हारट गांव में बने भदभदा वाटर फाल पर जाकर सैकड़ों लोगों ने नहाकर गर्मी से निजात पाने का प्रयास किया और सुबह से लेकर शाम तक यहां हजारों लोगों की भीड़ देखी गई. इसके अलावा शहर की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही थी और लोगों की आवाजाही काफी कम थी. रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के बाद भी बाजार में लोगों की भीड़ नहीं दिखाई दी और कपड़ा और अनाज बाजार में गिने,चुने लोग ही दिखाई दिए. इसके साथ ही गर्मी से निजात पाने लोगों ने ठंडे पेय पदार्थों का उपयोग किया.शनिवार से नवतपा की शुरूआत हो गई है और पहले ही दिन से लगातार तापमान बढ़ रहा है और रविवार को इस साल दूसरी बार अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार कर गया. लगातार हो रही भीषण गर्मी और बढ़ रहे तापमान से मौसमी बीमारियां भी बड़ रही हैं. जिला अस्पताल में प्रतिदिन उल्टी,दस्त के मरीज पहुंच रहे हैं. मौसम को देखते हुए डाक्टरों ने भी एडवाइजरी जारी कर धूप से बचने के सुझाव दिए हैं और अधिक मात्रा में पानी पीने के साथ ही ठंड पेय पदार्थों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

Next Post

पापियों के अंत तक चुप नहीं बैठेंगे : योगी

Sun May 26 , 2024
मीरजापुर,रॉबर्ट्सगंज,चंदौली,गाजीपुर 26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले हैं और तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे, जब तक पापियों का अंत नहीं कर देते। मीरजापुर,रॉबर्टसगंज,गोरखपुर, चंदौली और गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये भारतीय जनता […]

You May Like