चोरों ने मचाया आतंक- लाठी डंडों के दम पर लाखों की ज्वेलरी ओर नकदी ले गए

नवभारत न्यूज़

नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम सुवाखेड़ा में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गांव के कई घरों में दस्तक दी और हथियारों के दम पर डरा धमकाकर नकदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शानिवार रविवार की मदयरात्री में ग्राम सुवाखेड़ा तहसील जावद में नक़ाबपोश बदमाशो केशुराम पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार के मकान में चोरी की नियत से घुसे।बताया जा रहा है कि हाथों में ल_ ओर हतियार लिये चोर बदन पर बिना कपड़े के लोवर पहनें रात तकऱीबन 3 बजे के लगभग आए और केशुराम पाटीदार के घर में घुस गए। घर के कमरे का ताला तोडऩे के बाद अलमारी का ताला तोड़ा। यहां से जब कुछ नहीं मिला तो बदमाश पास ही बने बड़े भाई जगदीशचंद्र के मकान में घुसे जहा आवाज सुन केशुराम की धर्मपत्नी की नींद खुल गई। जब उसने शोर मचाया तो चोर वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद चोरों ने उसी मोहल्ले के हरिशंकर पाटीदार के मकान में छत के रास्ते दस्तक दी और लट्ट के दम पर डरा धमकार अलमारी में रखे हुए नकद रुपये एवं सोने चांदी के ज़ेवर तथा उनकी बहू से लट्ट से डरा धमकाकर कान नाक के गहने और मंगलसूत्र खुलवा लिए यहाँ चोरों ने लगभग 3 लाख कीमती वस्तुओ ओर नकदी पर हाथ साफ किया। जब चोरी की जानकारी मोहल्ले वासियो को लगी तब तक नक़ाबपोश चोर भाग चुके थे।जानकारी में यह भी सामने आया है कि चोरों की संख्या 7 से 8 थी।चोरों ने दांगी मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, में भी कुछ लोगों के घरों के ताले तोडक़र कपड़ों की पेटियां उठाई थी और रास्ते में उनको खोलकर देखा जिसमे चोरों को कुछ प्राप्त नहीं हुआ है जिसके बाद चोर पाटीदार मोहल्ले में पहुचे थे बताया जा रहा है कि चोर गाँव से तकऱीबन आधा किलोमीटर दूर बाबूलाल पाटीदार के खेत के समीप मोटरसाइकिल खड़ी करके आए थे। जिसकी पुष्टि बीती रात हुई बारिश से हुई है जहां मिट्टी गीली होने के कारण मोटरसाइकिल के पहियों के निशान एवं चोरो के नंगे पैर के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे। उजत घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को रात में दी थी परंतु पुलिस घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मोके पर पहुँची। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजग़ी व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि मात्र 5-7 मिनट की दूरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौक़े पर तुरंत नहीं पहुँच पाया। उक्त चोरी की वारदात की लिखित शिकायत पीडि़त व ग्रामीणों द्वरा थाने पर की गई है।

Next Post

सीधी पुलिस ने प्रदेश व्यापी रात्रि कांबिंग गस्त 151 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sun Jun 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * 51 गुण्डा बदमाश व 32 निगरानी बदमाशो को चेक कर दी गई हिदायत   – सीआरपीसी की धारा 41 की 99 नोटिस को किया गया तामिल नवभारत न्यूज सीधी 16 जून ।पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार […]

You May Like

मनोरंजन