छतरपुर: ज़िले के थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घूरा फोरलेन हाईवे ब्रिज के पास बीती रात दो मासूम बच्चियों के अकेले होने की सूचना आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112 को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में बच्चियों को स्नेहपूर्वक संरक्षण में लिया गया और उन्हें सुरक्षित रखा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू की और बच्चियों के परिजनों का पता लगाने में जुट गई। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह रहा कि महज़ एक घंटे के भीतर दोनों बच्चियों की पहचान कर उनके परिजनों को ढूंढ लिया गया। दोनों बच्चियों को परिजनों की पुष्टि के बाद सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
