
देवास। टोंककला चौकी पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी गए सफारी कंपनी के ट्रॉली बैग बरामद कर लिए है। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी संदीप पिता संदीप झाला उम्र 21 वर्ष निवासी कंजर डेरा टोंककला को गिरफ्तार किया है। मामले में अपराध क्रमांक 429/25 धारा 303(2) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, चोरी में शामिल अन्य तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
यह कार्रवाई एसडीओपी दीपा मांडवे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम में थाना प्रभारी आलोक सोनी, चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे, आरक्षक शंकर पटेल, रितेश, धर्मेंद्र, प्रधान आरक्षक राजेश करोड़िया, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चौहान एवं सैनिक धर्मेंद्र शामिल रहे।
पुलिस की इस तत्परता और कार्यवाही से न केवल चोरी का सामान बरामद हुआ बल्कि आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आया। फरार आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
