खास बात यह है कि जिस रोड पर ऑटो चालक ऑटो से चालक खतरनाक स्टंट कर रहा था। उस रोड पर ग्वालियर के कई मंत्रियों के बंगले है और उनके दरवाजे पर हमेशा पुलिसकर्मी तैनात रहते है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस ने चालक को तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस रोड पर खड़े होने वाले अन्य ऑटो चालकों से सड़क पर स्टंट करने वाले ऑटो चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक का स्टंट करने का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के रेसकोर्स रोड पर बुधवार रात का बताया जा रहा है। ऑटो चालक चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक के बाद एक अपनी ऑटो को दो पहिए पर उठाकर स्टंट कर रहा था और इस रोड पर अपना वाहन लेकर चल रहे अन्य चालक तमाशा देखते रहे। जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक नशे की हालत में था और ऑटो में उसके कुछ और साथी भी सवार थे। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन का कहना है कि सड़क पर स्टंट करते एक ऑटो चालक का वीडियो सामने आया है, वीडियो के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।