पुलिस को फिर चकमा दे गया कुख्यात सटोरिया नरेश

निवाडग़ंज में सट्टे के अड्डे पर रेड, सात सटोरिए धराए

जबलपुर: गल्ला मंडी निवाडग़ंज स्थित शराब के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने सात सटोरियों को गिरफ्तार किया लेकिन एक बार फिर कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से नगद 13 हजार 790  रूपये जप्त किए है। जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी निवाडग़ंज पंचकोशी मंदिर के पास  लिखे जा रहे सट्टे की सूचना सीधे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मिली थी।

जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से   कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह एवं  थाना गोहलपुर मे पदस्थ चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में   कोतवाली एवं पुलिस लाईन के बल ने दबिश दी जहॉ नरेश ठाकुर खड़े होकर अपने साथियों के साथ अवैध रूप से सट्टा लिख रहा था, लिखने एवं लिखाने वालों की भीड़ लगी थी, पुलिस केा देखकर भगदड़ मच गई और नरेश ठाकुर भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया।

सट्टा लिखते अंशुल त्रिवेदी  निवासी गढ़ा फाटक, दिनेश शर्मा निवासीपाटन, छोटू नामदेव निवासी पाटन, अनिल यादव निवासी घमापुर, लालू साहू  निवासी गढ़ा, राममिलन पटैल निवासी अमखेरा, मोह. सोहेल अंसारी निवासी चारखम्बा को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी, सट्टा बुक, नगदी  13 हजार 790 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ पर सट्टा खिलाने वाले अंशुल त्रिवेदी ने नरेश ठाकुर के कहने पर सट्टा जिसके बदले नरेश ठाकुर द्वारा  300 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देना एवं नरेश ठाकुर का भीड़ का फायदा उठाकर भाग जाना बताया। कुख्यात सटोरियें नरेश ठाकुर की तलाश जारी है। विदित हो कि नरेश ठाकुर के अड्डे पर पुलिस पूर्व में भी छापेमारी कर चुकी है अधिकतर बार नरेश पुलिस को चमका देकर भागन में सफल हो चुका है।

Next Post

बिजली विभाग की लापरवाही, 24 घंटे स्ट्रीट लाइट चालू

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:शहर में पड़ रही 42 डिग्री की इस तमतमती गर्मी के बीच सूरज देव जमकर आग उगल रहे हैं, इस तरह बिजली विभाग भी स्ट्रीट लाइटों से दिन में भी रोशनी उगल रहा है।   शहर में […]

You May Like