गाड़ी निकालने के विवाद में एक ही परिवार के नौ लोगों की पिटाई, आग लगाने का प्रयास

खरगोन 12 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी निकालने के विवाद में देवास के एक ही परिवार के नौ लोगों की पिटाई करने के चलते छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
काकड़दा चौकी पुलिस ने बताया कि देवास के फेब्रिकेशन के काम करने वाले शाहनवाज शेख की शिकायत पर छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शाहनवाज एक शादी से जुड़े कार्यक्रम के सिलसिले में उनकी मां ,पिता व घर के करीबी अन्य 10 सदस्यों के साथ धार जिले के मनावर गया था । कल देर रात देवास लौटने के समय ग्राम बाकानेर के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास लम्बा जाम लगा हुआ था।
इसी दौरान वहां से दुपहिया वाहन से निकल रहे अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को निकालने के लिए टिप्पणी की। इस पर विवाद आगे बढ़ गया और मोटरसाइकिल सवारने अन्य पांच लोगों को बुला लिया। पास में ही एक झोपड़ी में से उन्होंने डंडे निकाले और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने कार के सारे शीशे फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
आसपास के ट्रक वालों ने उन्हें बचाया इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि घटना में तीन बुजुर्ग महिलाओं, एक बच्चे समेत 9 लोग घायल हुए हैं । जिन्हें महेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने बताया कि मारपीट के दौरान शाहनवाज के 5000 रुपये और मोबाइल गिर गए थे। मोबाइल कुछ दूरी पर चालू हालत में मिल गया।
मंडलेश्वर के एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना लूट के उद्देश्य नहीं बल्कि नोकझोंक बढ़ जाने के चलते हुई।

Next Post

पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा में श्वानों का होगा टीकाकरण

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना, 12 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व में स्वच्छन्द रूप से विचरण करने वाले बाघों की सुरक्षा के लिए नजदीकी ग्रामों के श्वानों का टीकाकरण किया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऐसा बाघों को श्वानों […]

You May Like