
रीवा।रीवा में भारी खाद की किल्लत के बीच यूरिया खाद की रैक रीवा पहुंची है. जिससे अब खाद का वितरण होगा और किसानो को कुछ हद तक राहत मिल पाएगी. हालाकि जो खाद आई है वह पर्याप्त नही है लेकिन कुछ राहत जरूर इससे मिलेगी. भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष किसान सुब्रत रीवा रेलवे स्टेशन ( ग्राम गोडहर) मे स्थित रैक प्वाइंट पहुंच कर यूरिया कि आई रैक को देखकर खुशी जाहिर कि कई दिनो से वारिस नही हुई थी उमस तेज धूप से फसले प्रभावित हो रही थी वारिस के साथ यूरिया सभी किसानो को मिल जाय तो किसानो कि फसलो को जीवन मिल जायेगा वैसे भी खाद कि कमी से समय पर किसान खाद नही दे पाये है. किसान सुब्रत ने सरकार, रीवा सभाग के आयुक्त एव जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि रीवा संभाग के सभी जिलो के सभी सेवा सहकारी समितियो मे खाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर किसानो को भरपूर मात्रा मे खाद उपलब्ध कराई जाय. ताकि किसानो को खाद मिल सके.
