आप जागरूक रहेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रहेगी

जबलपुर: बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के साथ साथ आपकी भी है, यदि आप जागरूक रहेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रहेगी। यह बातें पुलिस अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहीं।पुलिस कन्ट्रोल रूम में आज बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा द्वारा बैंक अधिकारियों की एक बैठक ली गयी ।

बैठक में कहा गया कि आर.बी.आई. द्वारा सुरक्षा सम्बंधी गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन किया जाये। बैकों मे आवश्यक रूप से चैनल गेट लगे हों। सायरन, पैनिक अलार्म भी 3-4 स्थानों पर हो सुनिश्चित करें। वैसे तो सभी बैंको में सीसीटीव्ही लगे हैं लेकिन बैंक मे एैसा कोई स्थान छूटा हो जहॉ सीसीटीव्ही कब्हरेज नहीं कर रहा हो तो उक्त स्थान पर भी सीसीटीव्ही लगवाये ताकि बैंक के अंदर वह बाहर हर स्थान सीसीटीव्ही की निगरानी में रहे।

बैंक व सम्बंधित थानों में समनवय बनाये रखने के लिये थाने व बैक का वाट्सअप ग्रुप बनाते हुये सुरक्षा सम्बंधी सूचनाओं का आदन प्रदान करे। बैठक में विभिन्न बैंकों के 50 बैंक अधिकारी उपस्थित हुये।

Next Post

घोषणा की है तो काम भी करना पड़ेगा

Sat Aug 23 , 2025
जबलपुर: मदनमहल-दमोह नाका फ्लाईओवर के लोकार्पण अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि इस फ्लाईओवर की नींव एक पुराने वादे और जिद से जुड़ी है।उन्होंने कहा, जब राकेश सिंह सांसद थे, तब उन्होंने इस फ्लाईओवर की मांग मेरे सामने रखी थी, लेकिन सीआरएफ […]

You May Like