RTO चेक प्वाइंट ने 1 लाख 80 हजार रूपये का वसूला जुर्माना 

सिंगरौली। जन जागरुकता अभियान के तहत आज दिन शुक्रवार 22 अगस्त को व्यापक पैमाने में यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया है। जिससे सिंगरौली जिले की सड़क हादसों से निजात दिलाया जा सके।

स्थानीय प्रशासन कि कल्पना दुर्घटना मुक्त जिला बने अपना का नारा भी लगवाया गया। कुछ समाजसेवी और राहगीर एवं चालक को एकत्रित करके चैक प्वाइंट टीम को जिला परिवहन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि अवैध संचालित बस एवं ट्रक व विशेष कर स्कूल बस जो खस्ता हालत या मैकेनिक खराबी के हालत में परिवहन टीम उनके विरूद्ध सख्ती कदम उठाये और वैधानिक उचित कार्रवाई करें। इसी परिपेक्ष्य में आज दिन शुक्रवार को बिना परमिट वाहन क्रमांक यूपी 70 एनटी 2205 को जप्त कर सुरक्षार्थ विंध्यनगर थाना में रखा गया। कुछ वाहनों में कार्रवाई कर आज दिनांक तक 21 ऑन लाईन चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 27 हजार 500 रूपये का शासकीय राजस्व आपेक्षित है एवं ऑफ लाईन शासकीय राजस्व 52 हजार 600 रूपये कुल 1 लाख 80 हजार रूपये एकत्रित कर कोषालय में जमा किया गया।

Next Post

नालियों की सफाई कर कीटनाशक दवाईयों का करें छिड़काव

Fri Aug 22 , 2025
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त व नोडल अधिकारी स्वच्छता रूपाली द्विवेदी ने आज अपने प्रात: भ्रमण में वार्ड क्रमांक 36 मटवई बस्ती में की जा रही साफ -सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ.-सफाई कार्य के लिए निर्देशित किया कि वार्ड की सफाई व्यवस्था […]

You May Like