समान थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी डेढ़ लाख से अधिक की नशीली सिरप 1040 शीशी कफ सिरप बरामद, एक बोलेरो और मोटर साइकल जप्त


नवभारत न्यूज
रीवा, 22 मई, जिले में लगातार नशे का कारोबार फल फूल रहा है. कार्यवाही के बावजूद नशीली कफ सिरप का धंधा मंद नही पड़ रहा है. अभी हाल ही में चोरहटा पुलिस ने नशीली कफ सिरप बरामद की थी और मंगलवारकी रात समान पुलिस ने 1040 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी और बोलेरो गाड़ी पकड़ी है. जप्त की गई नशीली सिरप की कीमत 1 लाख 76 हजार बताई गई है.
मंगलवार की रात्रि समान थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रतहरा नहर के पास मैदान में कुछ लोग एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 17 सीसी 5192 में नशीली कफ सिरफ लोड करके रीवा शहर तरफ से रतहरा तरफ जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान रतहरा नहर के पास ग्राउण्ड में पुलिस टीम पहुँची. जहां ग्राउण्ड में एक सफेद रंग की बोलेरो व ग्रे रंग की मोटर सायकिल अगल-बगल खडी दिखी, जिसे घेराबंदी कर पास पहुँचकर देखा गया तो उक्त सफेद रंग की बोलेरो वाहन में सबसे पीछे वाली सीट में 04 अदद बोरी रखी दिखी जिसे खुलवाकर देखा गया तो उन बोरियों में कुल 1,040 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरफ कीमती 176800/- रुपये की मिली. जिसे मौके पर जप्त किया गया एवं सफेद रंग की बोलेरो वाहन एवं एक ग्रे रंग की मोटर सायकिल भी जप्त किया गया है साथ ही 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से अन्य शामिल लोगो के बारे मे जानकारी ली जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश पैनल्टी वर्ष छोटू पिता उपेन्द्र सिंह पटेल उम्र 19 निवासी अबेर थाना कोटार जिला सतना एवं ऋ तिक विश्वकर्मा पिता चिंतामणि विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 17 ठकुरान टोला करहिया मंडी थाना चोरहटा रीवा शामिल है. इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक आंचल सिंह, एएसआई तीरथ सिंह, प्रधान आरक्षक शिवाजीत मिश्रा, रविकांत मिश्रा, दीपक पाण्डेय, अमित सिंह की अहम भूमिका रही.

Next Post

दमोह पुलिस ने पकड़ी 17 पेटी अवैध शराब

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत, न्यूज दमोह. थाना जबेरा चौकी सिंग्रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. अवैध 17 पेटी लाल मसाला व देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 82,300 रूपये की जप्त कर 2 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई. पुलिस […]

You May Like