पूर्व नौकर ने ही पेन्ट्स गोदाम में की चोरी

माल सहित दो चोर पकड़े एक फरार

 

ग्वालियर। थाना गोले का मन्दिर में आकाश भदौरिया पुत्र जितेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी आराधना हार्डवेयर पेन्ट्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स गोवर्धन कालोनी भिण्ड रोड ने अपने पेन्ट्स के गोदाम में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी द्वारा एएसपी अखिलेश रैनवाल को थाना गोले का मन्दिर पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त चोरों को शीघ्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया, इसके बाद चोर पकड़ लिए गए हैं।

सीएसपी मुरार राजीव जंगले व थाना प्रभारी गोले का मन्दिर राजकुमार शर्मा के द्वारा थाना बल की टीम को जांच व तकनीकी सहायता के आधार पर नंदू जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी तिकोनिया मुरार से पुलिस द्वारा उक्त गोदाम में चोरी करने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि आराधना हार्डवेयर गोवर्धन कालोनी के गोदाम में ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाकर उसने अपने साथी नीरज जाटव तथा शुभम श्रीवास के साथ मिलकर पेंटस के डिब्बे चोरी किये थे और उन्हे किराये के टमटम से घर ले जाते थे। उसके हिस्से के पेंट के डिब्बे उसके घर पर रखे हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये 20 लीटर की पेंट की बाल्टी नग 30, 10 लीटर की 18 बाल्टी, 4 लीटर के 32 डिब्बे बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा अन्य चोरी के माल के संबध्ंा में अन्य आरोपी नीरज जाटव पुत्र हरिकंठ निवासी हरदौल गार्डन के पास सिरौल को पकडक़र उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ की तो उकके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया।

पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी नीरज जाटव की निशादेही पर उसके घर से चोरी का माल 20 लीटर की पेंट की बाल्टी नग 30, 10 लीटर की 18 बाल्टी, 4 लीटर के 28 डिब्बे बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा तीसरे आरोपी शुभम श्रीवास पुत्र बल्लू श्रीवास निवासी निबुआपुरा मुरार की तलाश उसके घर पर की गई जो घर पर नही मिला।

ज्ञात हो कि आकाश भदौरिया की आराधना हार्डवेयर पेन्ट्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स से भिण्ड रोड, गोवर्धन कालोनी गोला का मन्दिर पर पेन्ट्स एवं इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान है।

आकाश भदौरिया जब अपने न्यू शंकरपुरी स्थित गोदाम पर गया तो देखा कि मेरे पेन्टस का स्टाक कम था। बिलों से स्टाक का मिलान किया तो पाया कि गोदाम से 20 लीटर की 100 बाल्टी नहीं मिलीं। आसपास जानकारी लेने पर पता चला कि दिन में कोई अज्ञात व्यक्ति एक टमटम लेकर आता था और गोदाम का ताला खोलकर गोदाम से माल ले जाता था। तब दोबारा अपने स्टाक को चेक किया तो पाया कि मेरे गोदाम से पेन्ट्स की कई बाल्टियां एवं ड्रम ऑयल चोरी हो गये है।

आकाश भदौरिया ने गोदाम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो देखा कि दुकान पर पूर्व में काम करने वाले नन्दू जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी तिकोनिया मुरार का जीजा नीरज जाटव एक अन्य व्यक्ति के साथ दिन में टमटम लेकर आता था और गोदाम से पेन्ट्स की कई बाल्टियां एवं ड्रम ऑयल चोरी कर ले जाता था। आकाश भदौरिया ने नन्दू जाटव को तीन महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। मुझे संदेह उसके पास मेरे गोदाम की डुप्लीकेट चाबियां भी थी।

उक्त शातिर चोरों को मय माल के पकडऩे में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर राजकुमार शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, सुमित सुमन, साहब सिंह, तेजपाल सिंह, शशिकांत शर्मा, गिरजाशंकर, धर्मेन्द्र गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, अजय शर्मा, संजू सिकरवार, योगेश भदौरिया, वीरेन्द्र श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

हरसूद विधानसभा के 257 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खण्डवा। लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय […]

You May Like