कमलनाथ के करीबी पूर्व विधायक दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल

भोपाल, 06 अप्रैल  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी रहे एवं छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना आज रात यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

श्री सक्सेना के बारे में काफी दिनों से अटकलें थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन पर विराम लगाते हुए श्री सक्सेना ने विधिवत तरीके से भाजपा का दामन थाम लिया। श्री यादव ने श्री सक्सेना को भगवा दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा की रीति नीतियों से प्रभावित होकर आज श्री कमलनाथ के बेहद करीबी रहे श्री सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस को “चलो चलो” कहा।

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ एक बार फिर से मैदान में हैं। उनका मुख्य मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है। भाजपा कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए इस बार पूरी कोशिश कर रही है।

Next Post

ट्रक मोटर साइकिल भिड़ंत में दो युवकों की मौत

Sat Apr 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 06 अप्रैल मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के सागर-सिलवानी मार्ग पर आज ट्रक और मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसीनगर से […]

You May Like