मुंबई, 13 अगस्त (वार्ता) ट्रंप-पुतिन वार्ता में युक्रेन संघर्ष पर विराम की संभावनाओं के बीच विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही।
प्रमुख सूचकांकों में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304.32 अंक (0.38 प्रतिशत) की तेजी में 80,539.91 अंक पर पहुँच गया। निफ्टी-50 भी मंगलवार की तुलना में 131.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,619.35 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच अमेरिका के अलास्का में 15 अगस्त को बैठक होनी है। इस बैठक में युक्रेन-रूस संघर्ष पर विराम पर सहमति बनने की संभावना से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है।
सेंसेक्स 256.58 अंक की मजबूती के साथ 80,492.17 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में बना रहा। इसका दिवस के निचला स्तर 80,319 अंक और उच्चतम स्तर 80,683.74 अंक रहा।
इसी तरह निफ्टी-50 भी 98.80 अंक चढ़कर 24,586.20 अंक पर खुला। यह नीचे 24,535.25 अंक और ऊपर 24,664.55 अंक तक गया।
ऑटो, फार्मा और धातु सेक्टरों में ज्यादा लिवाली हुई। स्वास्थ्य सेवाओं, निजी बैंकों और रियलिटी सेक्टरों के सूचकांक भी रहे निशान में रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एफएमसीजी के सूचकांकों में गिरावट देखी गयी।
सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये। बीईएल का शेयर सबसे अधिक 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इटरनल में 2.08 फीसदी की तेजी रही। कोटक महिंद्र बैंक का शेयर 1.56 फीसदी, टाटा मोटर्स का 1.48 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.42 प्रतिशत चढ़ा। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और सनफार्मा में भी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।
अडानी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक 0.78 प्रतिशत गिर गया। आईटीसी में 0.58 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.46 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी।
एनएसई की जिन 3,061 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें से 1,685 के शेयरों में तेजी और 1,287 में गिरावट रही जबकि 89 कंपनियों के शेयरों के भाव अंत में अपरिवर्तित रहे।
दिग्गज कंपनियों से ज्यादा भरोसा निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में दिखाया। एनएसई का निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.89 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.66 प्रतिशत मजबूत हुआ।
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.58 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.81 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 प्रतिशत की तेजी में कारोबार कर रहा था।

