ग्वालियर: टोल नाका पर खड़ी कार में एक ट्रक घुस गया। हादसे में कार चालक घायल हो गया। कार के एयर बैग नहीं खुलते तो चालक की जान भी जा सकती थी। टोल पर हादसे की शिकार हुई कार की हालत देखकर समझ आ रहा है कि टक्कर कितनी तेजी से पड़ी होगी। पनिहार टोल पर यह हादसा हुआ।
टोल पर फास्टैग लाइन में खड़ी कार में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया और टोल कर्मचारियों ने कार में फंसे चालक को बाहर निकाला।