इंदौर: स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस ने तिरंगा बाइक रैली निकाली. पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह व मनोज श्रीवास्तव ने सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ और रैली को हरी झंडी दिखाई.
पलासिया से राजवाड़ा तक निकली रैली में 500 से अधिक पुलिसकर्मी व नगर सुरक्षा समिति सदस्य शामिल हुए. हाथों में तिरंगा थामे पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति के नारे लगाए और नागरिकों से अपने घर पर तिरंगा फहराने व स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की.
