लवजिहाद की घटना को लेकर घेरा एसपी ऑफिस

17 दिनों से लापता युवती का पता लगाने में असफल रही मंदसौर पुलिस को दलित नेता ने दी चेतावनी

 

मंदसौर। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा हमारी बेटी को जिहादी शकील पिता रईस मेवाती अगवा कर ले गया ।

17 दिन हो गये पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हैं । यदि हमारी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जवाबदारी आप मन्दसौर पुलिस प्रशासन की होगी।

हमें जल्द से जल्द हमारी बेटी लाकर दो और आरोपी जेहादी शकील को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करो नहीं तो दलित समाज सडक़ों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा ज्.

अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, सर्व समाज जनों के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी को ज्ञापन सोपा गया।

इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।

ज्ञापन प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद, सामाजिक समरसता मंच, हिंदू जागरण समिति एवं सर्व समाज जनों के साथ अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिपलिया मंडी, नीमच अध्यक्ष गुड्डू मालवीय, जावद जनपद पंचायत सदस्य जगदीश मालवीय उपरेडा, मालवीय बलाई समाज महिला संगठन जिला अध्यक्ष श्रीमती कमला बामनिया, युवा अध्यक्ष समरथ मालवीय, मंदसौर जि़ला अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय गांधीनगर, गोविंद मालवीय, अर्जुन मालवीय, गोविंद बिलोदिया, मंदसौर युवा संगठन जिला अध्यक्ष समरथ गेहलोत, सुरेश चौहान, भरत मालवीय, कमलेश मालवीय मोखमपुरा सरपंच, मालवीय यूथ फेडरेशन अध्यक्ष सावन मक़वाना, राहुल मैहर, प्रेमचन्द्र बामनिया, प्रकाश नागवार, राजू मालवीय ठेकेदार, राधेश्याम मालवीय, अनिल मालवीय, नागूलाल मालवीय, सत्यनारायण मालवीय, अनिल मालवीय, गोविंदराम मालवीय, गोपाल राठौर दौरवाडा, प्रवीण मालवीय, किशोर मालवीय, गोकुलसिंह गहलोत, नितेश परिहार, श्यामलाल परमार, भंवरलाल परमार, विनोद मालवीय, गोविंद सिंह पंवार, कचरूलाल मालवीय, बगदीराम चौहान, श्यामलाल मालवीय, भूरी बाई मालवीय, विष्णु बाई मालवीय, गुड्डीबाई मालवीय, कांताबाई मालवीय, मुन्नीबाई मालवीय आदि अनेक समाजजन मोजुद थे।

Next Post

बिहार की अर्थव्यवस्था को जंगलराज ने पहुंचाया भारी नुकसान : सीतारमण

Tue May 21 , 2024
पटना 21 मई (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ के दौरान कानून-व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ। श्रीमती सीतारमण ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘जंगल राज’ के कारण बिहार […]

You May Like