ग्वालियर, 21 मई मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर हथियारों की बिक्री के फिराक में ग्राम
बिल्हेटी मोड पर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने परसेन के निवासी भोला उर्फ भाेलू गुर्जर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मिले बैग की तलाशी लेने पर उसमें 32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर के दो कट्टे और उनके 16 कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियारों को जप्त कर लिया है। आरोपी आदतन बदमाश है, उसके ऊपर ग्वालियर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं।