आवेदक सीधे थाने पर कर सकेंगे साइबर अपराध संबंधी शिकायतें

पुलिस के नगरीय जोन-2 के सभी थानों में सायबर डेस्क प्रारंभ

इंदौर: अब आवेदक सीधे थाने पर साइबर अपराध संबंधी शिकायतें कर सकेंगे. पुलिस के नगरीय जोन-2 के सभी थानों में सायबर डेस्क प्रारंभ होगी.
वर्तमान समय के बढ़ते हुय सायबर अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे कि सायबर अपराध से पीड़ित आवेदकों को इधर-उधर भटकना न पड़े तथा शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए. निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जोन-2 के समस्त थानों में सायबर डेस्क प्रारंभ किये गये. पुलिस थानों में सायबर संबंधी शिकायतों को प्राप्त करने एवं अग्रिम कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 द्वारा पुलिस थाना विजयनगर, एमआईजी, लसूड़िया, परवंशीपुरा, खजराना, तिलकनगर कनाडिया के कर्मचारियों को चिन्हित किया गया. सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया गया, ताकि आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायत प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा सके.

हेल्पलाइन पहले से हो रही संचालित
अब शिकायतकर्ता थाना पर जाकर सायबर अपराध संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत सायबर डेस्क में कर सकते है जैसे आनलाईन धोखाधडी बैंक से सबंधित धोखाधड़ी, ओटीपी से संबंधित धोखाधड़ी सोशल मिडिया से संबंधित धोखाधड़ी एवं अन्य किसी प्रकार की सायबर संबंधी धोखाधड़ी होने पर थाने की सायबर हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर हेल्प लाईन क्रमांक 7049124445 पूर्व से संचालित है. नव गठित सायबर डेस्क सीधे नेशनल लेवल पर संचालित सायबर हेल्प लाईन 1930 एवं नेशनल सायबर काईम रिपोर्ट पोर्टल पर शिकयत दर्ज कराई जायेगी जिससे आवेदकों की शिकायत का निराकरण त्वरित हो सके.

Next Post

हॉस्पिटल,मेडिकल स्टोर होटल की हुई जांच

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंजीयन, लायसेंस चेक किए, खामियों को दूर करने दिए निर्देश   जबलपुर: प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में   सोमवार को सुले हॉस्पिटल एवं क्रिस्टल होटल सहित सब्जी एवं किराना दुकान और मेडिकल स्टोर का निरीक्षण […]

You May Like