घपलेबाजी के बाद 105 वेयरहाउस की जांच शुरू

नोडल अधिकारी, जेएसओ, एसडीएम केंद्रों पर जांच कर कलेक्टर को दे रहे पूरी रिपोर्ट

जबलपुर: पिछले हफ्ते चरगवां शहपुरा के राघव वेयर हाउस में सामने आए घपलेबाजी के बाद प्रशासन की आंखें खुल गई हैं। जिसके बाद अब जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई खाद्य विभाग की टीम के साथ नोडल अधिकारी, जेएसओ एवं एसडीएम द्वारा 105 वेयरहाउस और खरीदी केंद्र में जाकर जांच की जा रही है। जिसका प्रतिवेदन भी अधिकारियों को सौंपा जा रहा है और इसके जांच रिपोर्ट सीधे कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंच रही है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर रखी गई बोरियों में लगे टैग की भी बारिकी से जांच कर रहे हैं और वेयरहाउस के अंदर भंडारित किए गए फसल का भी अवलोकन किया जा रहा है। जिससे कोई भी गड़बड़ी खरीदी केंद्रों और वेयरहाउस के अंदर भंडारण के समय न होने पाए।
राघव वेयरहाउस में हुई थी घपलेबाजी  
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते चरगवां शहपुरा के राघव वेयर हाउस में सड़ा और घुना हुआ गेहूं पिछले साल से भंडारित करके रखा गया था। इसके अलावा इस वर्ष की गेंहू खरीदी में भी लगभग 25000 क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई थी,वह भी घुना हुआ निकला था। इस फर्जीवाड़े और घपले बाजी में शामिल वेयरहाउस संचालक,समिति प्रबंधक, सर्वेयर आदि के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई इसके अलावा नोडल अधिकारी, जेएसओ और शाखा प्रबंधक के ऊपर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। जिसके बाद से अब प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर जाकर जांच की जा रही है, जिससे कोई भी गड़बड़ी खरीदी केंद्रों और वेयरहाउस के अंदर न होने पाए।

127 केंद्र बने 105 पर चल रही खरीदी
29 मार्च से शुरू हुई गेहूं खरीदी के लिए जिले में कुल 127 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से अभी तक 105 केंद्रों पर गेहूं की खरीदी चल रही है, जबकि 116 केंद्र पर 22440  किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि एक बार फिर 20 मई से बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दी गई है। जहां पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाएगी। इसके अलावा अब सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर बारीकी से जांच भी की जा रही है।

इनका कहना है
गेहूं उपार्जन के समय से ही केंद्रों में जांच चल रही है, इसके अलावा अब सभी वेयरहाउस में भी निरंतर अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और बोरियों में लगे टैग की भी खासतौर पर जांचा जा रहा है।

नदीमा शिरी
खाद्य नियंत्रण आपूर्ति अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर,जबलपुर

Next Post

इंदौर में एक बड़े अस्पताल पर जबरिया लूटने का आरोप।

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 5 लाख का था एस्टीमेट- बिल दिया 21 लाख 53 हज़ार। बुजुर्ग मरीज़ को बनाया बंधक। इंदौर:76 वर्षीय अनिल कुमार सोनी को हार्ट की प्रॉब्लम के कारण 18 मार्च 2024 को इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिल […]

You May Like