भारत में मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैय्यद इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का कल रात एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने पर मंगलवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया,

“ इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैय्यद इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। दिवंगत आत्माओं के सम्मान में, भारत सरकार ने 21 मई दिन मंगलवार को पूरे देश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। ”

विज्ञप्ति में कहा गया कि शोक के दिन, उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, और उस दिन मनोरंजन का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा।

तेहरान से प्राप्त सूचना के अनुसार अजरबैजान की सीमा के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों के शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है और उन्हें तबरेज ले जाया गया, जहां उन्हें पूरे सरकारी सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जायेगा।

रविवार को घटी घटना के बाद बचाव कर्मियों ने कोहरे और बारिश के मौसम में पूरी रात तलाशी अभियान जारी रहा। ईरान और तुर्की के ड्रोन ने आज सुबह संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर के मलबे का सटीक स्थान का पता लगाया, जहां बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

एजेंसी के अनुसार ईरानी राष्ट्रपति अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध के उद्घाटन समारोह से लौट रहे थे, जब उनका हेलिकॉप्टर रविवार को वरज़ाकान क्षेत्र में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में श्री रईसी ,श्री अमीर-अब्दुल्लाहियन, तबरेज़ के मौलवी अयातुल्ला मोहम्मद अली अल-ए-हाशेम, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती और राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी।

Next Post

लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान 60.31 प्रतिशत

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण में विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू के बीच सोमवार को आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर कुल मिलाकर 60.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव […]

You May Like